Crime

गला पकड़ा, जबरदस्ती खींचकर गाड़ी में बैठाया… लड़की को कार में डाल भाग निकले युवक

हाल ही में दिल्ली के कंझावला में ऐसी घटना घटी, जिसने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. देर रात घर लौट रही एक लड़की की स्कूटी पलट गई और एक कार में फंस गई. फिर कार में बैठे युवक कई किमी तक उसे घसीटते रहे और उसकी मौत हो गई. दिल्ली में महिलाओं के साथ क्रूरता की हद पार करनेवाली यह कोई पहली घटना नहीं है. हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं. दिल्ली के मंगोलपुरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़के एक लड़की को जबरदस्ती एक कैब में बैठाते हुए दिख रहे हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की को एक लड़का उसकी गर्दन पकड़कर जबरन घसीट रहा है. लड़की इसका विरोध करती है. पर लड़का कार में उसे जबरन बैठा देता है. वहीं, वीडियो में काली टीशर्ट पहने एक और लड़का दिखाई देता है, जो कि कार के साथ खड़ा दिखाई देता है. फिर लड़के लड़की को कार में बैठाकर अपने साथ लेकर चले जाते हैं.

वहीं, वायरल वीडियो के संबंध में आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी का कहना है कि पुलिस के संज्ञान में ये मामला सामने आया है.पुलिस ने कैब के मालिक का पता लगा लिया है. कैब के मालिक का पता गुरुग्राम का है. पुलिस की एक टीम को वहां भेज गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कैब शनिवार देर रात लगभग 11:30 बजे गुरुग्राम के इफको चौक पर देखी गई थी. पुलिस को इसका सीसीटीवी फुटेज भी मिला है.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ड्राइवर का पता लगा रही है, जो उस रात कार को चला रहा था. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वीडियो में दिख रहे दोनों लड़के लड़की को लेकर कहां गए . आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही लड़के और लड़की के बारे में पता लगा लिया जाएगा. कैब के मालिक से भी पूछताछ की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *