न्यू कोरबा हॉस्पिटल में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ी कार्रवाई की मांग की
सतपाल सिंह
न्यू कोरबा हॉस्पिटल में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ी कार्रवाई की मांग की…
कोरबा – जिले के कोसाबाड़ी क्षेत्र में संचालित न्यु कोरबा अस्पताल में पिछले दिनों एक्सीडेंट में घायल मरीज को भर्ती कराया गया था जहाँ उसके परिजन और कुछ लोगो ने ईलाज में लापरवाही और बिल को लेकर अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। जिसका वीडियो भी सामने आया था परिजन मरीज को अस्पताल से लेकर कही दूसरे निजी अस्पताल लेकर चले। गए।इस मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन ने सिविल लाइन थाना पुलिस से की थीं।जिस पर कार्यवाही नही होते देख आज ईंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
वायरल वीडियो
जिस तरह से हिंसक घटना हुई थी,उसके दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर ईंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिलासपुर संभाग व कोरबा जिले की इकाई एसपी के पास पहुंची। सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के हित में कड़ा कदम उठाने की मांग की ताकी भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनावृत्ति ना हो सके।
कोरबा कोसाबाड़ी क्षेत्र में संचालित न्यु कोरबा अस्पताल में हाल ही में एक हिंसक घटना हुई थी,जहां अस्पताल में भर्ती एक मरीज के बिल को लेकर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ करने के साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बुरा बर्ताव किया था। इस घटना से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन काफी नाराज है। सोमवार को संगठन की बिलासपुर और कोरबा इकाई के पदाधिकारी एसपी ऑफिस पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जोनल चैयरमैन राजेन्द्र साहू ने बताया कि लोगों की जान की रक्षा करने वाले स्वास्थ्य कर्मी ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो कौन रहेगा।
इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से संगठन के पदाधिकारी नाखुश है। वे चाहते हैं,कि स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए जो कानून में जो प्रावधान किया गया है उसके अनुसार कार्रवाई की जाए। ये पहली बार नहीं है,जब शहर के किसी अस्पताल में इस तरह की हिंसक घटना हुई हो,इससे पहले भी कई बार अस्पताल में तोड़फोड़ और कर्मचारियों के साथ बुरा बर्ताव हो चुका है। देखने वाली बात होग,कि इंडियान मेडिकल कॉलेज की मांग को पुलिस प्रशासन किस ढंग से लेता है।