चखना दुकान के संचालक से हुई मारपीट और लूट चार आरोपी फरार जांच में जुटी दर्री पुलिस
भगवत दीवान
कोरबा-दर्री थाना अंतर्गत फ़र्टिलाइज़र के पास स्थित शराब भट्टी के सामने लगी चखना दुकान के संचालक संजय झा से चार अज्ञात युवकों ने मारपीट करते हुए 7300 रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है। बीते रात्रि को लगभग 11:00 बजे लूट के घटना को अंजाम देकर युवक फरार हो गए हैं जिसकी तलाश दर्री पुलिस कर रही है।दर्री सीएसपी आईपीएस विमल कुमार पाठक ने बताया कि रात्रि 11:00 बजे लगभग फर्टिलाइजर स्थित शराब भट्टी के पास चखना दुकान में चार अज्ञात युवकों द्वारा मारपीट करते हुए लूटपाट को अंजाम दिया गया है जिसमें 73 00 रुपए और सीक्रेट गुटका वगैरह को लूटकर सभी आरोपी फरार हो गए हैं संजय झा के रिपोर्ट पर बीएनएस के धारा 115(2)309(4) के तहत कार्रवाई करते हुए फरार आरोपियों की पताशाजी की जा रही है। आपको बता दें कि लाटा में स्थित शराब भट्टी को फर्टिलाइजर मेंशिफ्ट किए हुए महज तीन से चार दिन ही हुए हैं और बड़ी घटना को अंजाम देना शुरू हो गया। जिस जगह पर भट्टी संचालित हो रहा है वह सुनसान जगह पर है मुख्य रोड से महज5- 6 सौ मीटर दूरी पर होने के कारण कभी भी बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता मुख्य रोड पर शराब दुकान के सांकेतिक चिन्ह भी नहीं लगाए गए हैं। शराब भट्टी खुलने और बंद होने का समय सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 तक का रहता है जहां पर लूटपाट की घटना 11:00 बजे होना पुलिस के गस्त पर बड़ा सवाल है।