Chhattisgarh

जगदलपुर: शराब के नशे में आरक्षक ने की ऐसी हरकत, CCTV में कैदी हुई करतूत..

जगदलपुर: जिले में पदस्थ आरक्षक प्रवेश कुरैशी को शराब का नशा भारी पड़ गया। देर रात शराब के नशे में आरोपी आरक्षक ने जमकर सड़कों पर उत्पात मचाया। उसे इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि उसकी पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है।

शहर के मुख्य मार्ग के नजदीक खड़ी कई गाड़ियों के कांच के शीशे परवेज ने तोड़ दिए और लोगों से बदसलूकी भी की। इतना ही नहीं आरक्षक ने सड़क के किनारे रखा पान ठेला भी पलट दिया घंटों उत्पात मचाने के बाद जब लोगों ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में की तो कोतवाली पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी आरक्षण को निलंबित कर दिया गया है और मामले में जांच की जा रही है। लंबे समय के बाद जगदलपुर शहर में किसी आरक्षक द्वारा सड़क पर किसी गुंडे की तरह उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *