Chhattisgarh
गोल बाजार व्यवस्थापन, कलेक्टर ने ली व्यापारियों की बैठक..
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास) कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में जगदलपुर शहर के गोल बाजार व्यवस्थापन के लिए व्यवसायियों की बैठक ली और गोल बाजार के लिए तैयार प्लान पर सभी की सहमति से क्रियान्वयन किये जाने आश्वस्त करते हुए कहा कि संवाद से ही समस्या का समाधान सम्भव है इस दिशा में आपसी सामंजस्य और विश्वास के साथ समुचित व्यवस्थापन किया जाएगा। उन्होंने व्यवसायियों के द्वारा दिये गए सुझाव के अनुरूप गोल बाजार व्यवस्थापन हेतु आगामी रविवार 17 दिसम्बर को पुनः बैठक आहूत किये जाने कहा। बैठक में नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी,एसडीएम जगदलपुर भरत कौशिक सहित राजस्व, लोक निर्माण विभाग तथा नगर निगम के अधिकारी और गोल बाजार के व्यवसायीगण मौजूद थे।