गोपीचंद सर्विस स्टेशन पर लॉटरी ड्रॉ: उपभोक्ताओं को मिल रहे आकर्षक इनाम
शेत मसीह ( व्यवसायिक न्यूज)
गोपीचंद सर्विस स्टेशन पर लॉटरी ड्रॉ: उपभोक्ताओं को मिल रहे आकर्षक इनाम..
कोरबा जिले के दीपका थाना चौक स्थित गोपीचंद सर्विस स्टेशन फ्यूल सेंटर में आयोजित मासिक लॉटरी ड्रॉ में उपभोक्ताओं को आकर्षक इनाम वितरित किए गए। इस महीने के विजेताओं में प्रथम पुरस्कार वॉशिंग मशीन दीपका निवासी मृत्युंजय सिंह को, द्वितीय पुरस्कार साउंड सिस्टम विजय रजक को, और तृतीय पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर संतोष जायसवाल को प्रदान किया गया। और 16 लोगों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में गोपीचंद सर्विस स्टेशन के संचालक गणेश बाघमारे ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से उपभोक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि हर महीने ₹250 या अधिक के पेट्रोल भरवाने पर ग्राहकों को कूपन दिया जाता है। इन कूपनों के माध्यम से लॉटरी का आयोजन किया जाता है, जिसमें विजेताओं को विशेष इनाम मिलते हैं।
कार्यक्रम की जानकारी केसर खान ने साझा की और बताया कि लॉटरी ड्रॉ हर महीने के अंतिम दिवस शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।गोपीचंद सर्विस स्टेशन पर यह मासिक लॉटरी योजना उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है।