खबर का असर बाँकी मोंगरा के एस ई सी एल कॉलोनीयों में हुआ सफाई कार्य जारी।
राजू सैनी की खबर
खबर का असर बाँकी मोंगरा के एस ई सी एल कॉलोनीयों में हुआ सफाई कार्य जारी..
कोरबा जिले के बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद स्थित एसईसीएल कॉलोनी में साफ सफाई कार्य जारी हो गया पूर्व दिनों में आई एन एन 24 द्वारा खबर प्रसारण के बाद क्षेत्रीय नगर पालिका परिषद सदस्य अस्वनी मिश्रा के सक्रियता में एस ई सी एल कॉलोनी में कार्य प्रारंभ हुआ आपको बता दे की एस ई सी एल कॉलोनी में पिछले कई महीनो से कचरा एवं नालियों की सफाई नही होने से गंदगी के कारण से बुरा हाल था जिससे क्षेत्र के नगर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लगातार INN 24 द्वारा इस खबर को लेकर प्रमुखता से प्रसारण किया गया जिसके बाद क्षेत्रीय नगर पालिका परिषद के सदस्य अश्वनी मिश्रा द्वारा संज्ञान में लेते हुए तत्काल सफाई कर्मचारियों को लगाकर कॉलोनी की साफ सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया इस कार्य से कॉलोनी वासी काफी खुश नजर आ रहे हैं और खबर को प्रमुखता से दिखाने के लिए आई INN 24 न्यूज़ आभार जताया।