AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaNationalSECL NEWSTaza Khabarदेश

चेयरमैन, कोल इंडिया पीएम प्रसाद एसईसीएल दौरे पर, एसईसीएल मेगा परियोजनाओं में खनन का लिया जायजा, उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा की

सतपाल सिंह

चेयरमैन, कोल इंडिया पीएम प्रसाद एसईसीएल दौरे पर, एसईसीएल मेगा परियोजनाओं में खनन का लिया जायजा, उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा की..

चेयरमैन कोल इंडिया पीएम प्रसाद आज दिनांक 03 दिसंबर 2024 को एसईसीएल दौरे पर पहुँचे। दौरे के दौरान उन्होने एसईसीएल की तीनों मेगापरियोजनाओं गेवरा, दीपका एवं कुसमुंडा में खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया एवं उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा की। इस दौरान सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा एवं निदेशकगण भी साथ रहे।

सबसे पहले श्री प्रसाद कुसमुंडा मेगाप्रोजेक्ट पहुंचे जहां उन्होने सभी डिपार्टमेंटल एवं कोंट्रेक्चुयल पैच में जाकर खनन कार्यों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होने इन-पिट कन्वेयर सिस्टम का भी मुआयना किया। कोर टीम से चर्चा करते हुए उन्होने खदान में उत्पादन एवं डिस्पैच बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर ज़ोर दिया।

इसके पश्चात वे दीपका एवं गेवरा मेगाप्रोजेक्ट गए जहां उन्होने खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया एवं खदान के परफॉर्मेंस की समीक्षा की। उन्होने खदान प्रबंधन से वित्तीय वर्ष के शेष दिनों के लिए उत्पादन योजना को लेकर चर्चा की एवं कोयले की गुणवत्ता में सुधार को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

साथ ही उत्पादन एवम ओबी गतिविधियों में तेज़ी लाने के लिए नीलकंठ इन्फ्रा को ज़्यादा मशीनें लगाने के निर्देश दिए। उन्होने एफ़एमसी के तहत इन-पिट कन्वेइंग सिस्टम को समयबद्ध तरीके से शुरू करने पर भी ज़ोर दिया।

श्री प्रसाद ने एसईसीएल की मेगापरियोजनाओं में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोलर ट्री लगाने की संभवनाएँ तलाशने के लिए भी एरिया प्रबंधन को कहा।फील्ड विजिट के पश्चात श्री प्रसाद ने एसईसीएल के शीर्ष प्रबंधन की उपस्थिति में तीनों मेगापरियोजनाओं के क्षेत्रीय महाप्रबन्धकों एवं विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ एक समीक्षा बैठक की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *