AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

एड्स दिवस पर जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर बसंतपुर में लोगों की उमड़ी भीड़

खान_पान, दिनचर्या और मन पर नियंत्रण से व्याधियों से मिलेगी निजात... अधिवक्ता चितरंजय पटेल, मुख्य अतिथि

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष 

खान_पान, दिनचर्या एवं मन पर नियंत्रण से हम व्याधियों से स्वत: निजात पा सकते हैं, यह बात ग्राम पंचायत बसंतपुर गोरखपाली के प्राथमिक विद्यालय परिसर में जिला स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के संयुक्त तत्वाधान में एड्स दिवस पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं औषधि वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के आसंदी से कहते हुए बताया कि आज हम सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हैं कि आपने अवकाश दिवस पर भी पूरी शिद्दत से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया है तथा भविष्य में भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेंगे।

आज विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग सक्ती के द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मालखरौदा विकास खंड के चिकित्सा विभाग से डॉ दीपिका आनंद, डॉक्टर पूर्णिया कुरुवंशी, विद्या सूर्यवंशी आर एच ओ, रश्मि मोरे फार्मासिस्ट, सुधा सिदार, कंचन दिनकर आर एच ओ, मनोज कुमार पटेल लैब टेक्नीशियन, शशि कला जाटवर लैब टेक्नीशियन, पी आर खूंटे, वेद कुमार लहरे आर एच ओ, जितेंद्र गबेल आर एच ओ, दयालु यादव एबीडीएस, रश्मि मोरे आदि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तो वहीं

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग संगठन के जिला महिला सेल के अध्यक्ष कांता यादव v पदाधिकारी तथा मीडिया बंधुओं के साथ गणमान्य लोग की विशेष रूप से उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य शिविर के प्रेरक डा विजय लहरे (प्रदेश सचिव मेडिकल सेल NHRSJC) ने बताया कि एड्स दिवस पर इस आयोजन के माध्यम से हम लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने के साथ ही एड्स और एच आई वी संक्रमण तथा नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया गया है।

कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती अनिता पटेल, सरपंच ने सफल आयोजन के लिए मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताया तो वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन दुष्यंत पटेल ने किया।

इन पलों में आयोजन समिति की ओर से स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *