कोरबा : स्विफ्ट डिजायर फर्जी नामांतरण मामले में आया नया मोड़,,, पूर्व वाहन मालिक को एजेंट संतोष राठौर द्वारा फोन कर बनाया जा रहा दबाव…. देखे वीडियो
ओमप्रकाश साहू
कोरबा/ रायपुर : कोरबा के परिवहन कार्यालय में घटित स्विफ्ट डिजायर फर्जी नामांतरण मामले में एक नया मोड़ सामने आया है जब खबर प्रकाशित होने के बाद RTO एजेंट संतोष राठौर ने पूर्व वाहन स्वामी भागीरति यादव को फोन किया और कहा कि आप RTO ऑफिस आ कर अपना बयान दर्ज करवा दीजिए की आपने सरंडर फॉर्म पर हस्ताक्षर किए हैं, खबर प्रकाशित होने के बाद इतनी सुगबुगाहट से साफ-साफ यह अंदाजा लगाया जा सकता है की एजेंट संतोष राठौर द्वारा अपने काम को छुपाने के इरादे से और अधिकारियों के दबाव में आकर पूर्वाहन स्वामी भागीरथ यादव को फोन किया गया ।
भागीरथी यादव ने हमे बताया की एजेंट संतोष राठौर का फ़ोन आया था और उन्होंने ऑफिस पहुंचकर बयान देने को कहा, उन्होंने यह भी बताया की इससे पूर्व किसी ऑटो डील के मालिक का उन्हें कॉल आया था जब गाड़ी की खरीदी बिक्री हुई थी और नाम ट्रांसफर करने के लिए उनके हस्ताक्षर की जरुरत थी तब उस समय भी मेरे द्वारा मना कर दिया गया था, उन्होंने कहा की मैंने अपने गाड़ी के आर सी बुक का ओरिजनल और वाहन से जुड़े कागज न्यायालय में जमा कर दिए है और अपनी सहमति नहीं दी l
इस पुरे मामले में चोलामंडलम finance, एजेंट संतोष राठौर और विभाग की भूमिका संदीघ है और अब खबर प्रकशित होने के बाद पूर्व वाहन स्वामी को फ़ोन करना कही न कही कई सरे प्रश्नो को जन्म देता है l