Korba
कोरबा: युवक के मलद्वारा में फंसा बोतल, फिर ऐसा मिली राहत
कोरबा. कभी-कभी ऐसी घटनाएं देखने और सुनने को मिलती हैं जिन पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही एक घटना कोसाबाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल से समाने आई है. जहां एक 29 वर्षीय एक युवक अपना इलाज कराने पहुंचा था. उसने अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों को जो कुछ बताया, उससे सब भौचक्के रह गए.
दरअसल, दर्री निवासी एक युवक ने अपने मलद्वार से एक बोतल पेट के अंदर डाल ली. हालत बिगड़ने पर वह अपने दोस्त के साथ अस्पताल पहुंचा. एक्सरे (X-Ray) करने पर पता चला की बोतल पेट में अटकी है. जिसके बाद डॉक्टरों ने शरीर के कुछ हिस्से को सुन्न कर बोतल को काफी मेहनत के बाद बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि युवक के साथ घटी घटना के विषय में अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी नहीं दी है. जिसके बाद पुलिस भी अपने तरीके से जानकारी जुटाने में लगी है.