ChhattisgarhKorba

कोरबा पाली जनपद पाली के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत मदन में

कोरबा पाली जनपद पाली के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत मदन में

जनपद पाली सीईओ भूपेंद्र सोनवानी के नेतृत्व में पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर फलदार वृक्षों के साथ-साथ छायादार वृक्ष भी लगाई गई सोनवानी जी ने बताया कि घट रहे लगातार वनों के कारण आज लगातार विश्व में तापमान बढ़ रहा है इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि वह वृक्ष लगाए और अपने आसपास को छाया व फल दार वृक्ष का उपहार दें जिससे आने वाले पीडिया को इससे प्रेरणा मिले और

 

 

 

 

 

वह पौधों के प्रति सजग जागरूक रहे जंगल को काटने से बचाए और नए पौधे लगाए ग्राम कार्यक्रम में उपस्थित रहे मदन के सरपंच मनरेगा पीओ संतोष भारद्वाज अनिल जायसवाल सचिन रोजगार सहायक कमल भारद्वाज वह गांव के गणमान्य नागरिक वह समस्त अमृत सरोवर कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *