ChhattisgarhKorba

कोरबा पाली ब्लॉक पंचायत सचिवो ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

 

प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर पाली ब्लॉक के पंचायत सचिव शासकीयकरण की मांग को लेकर काम बंद कलम बंद करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। आज धरना स्थल पर सचिवों ने प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल के लिए सद्बुद्धि यज्ञ हवन किया

सचिवों का कहना है कि शासकीयकरण की मांग को बजट में शामिल नहीं किया गया है। इससे नाराज होकर अपनी 1 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। लंबे समय से शासकीयकरण की मांग को लेकर समय-समय पर हड़ताल प्रदर्शन करने वाले पंचायत सचिवों को राज्य सरकार के इस बजट में कुछ नहीं मिला तब प्रदेशव्यापी हड़ताल में पंचायत सचिवों के जाने से ग्राम पंचायत में होने वाले शासकीय कार्य ठप हो गए हैं और सचिव मुख्यालय में ताला लटका हुआ है। पाली ब्लाक के जनपद कार्यालय से लगे स्थान पर पेड़ के नीचे 16 मार्च से धरना शुरू किया है। सचिव संघ के प्रांतीय महामंत्री सुनील जायसवाल ने बताया कि शासकीयकरण की मांग लंबे समय से की जा रही है। इसके बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं की गई है। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में किसी तरह की पहल नहीं किए जाने के विरोध में छग पंचायत सचिव संघ नेअनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।आज धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ में प्रदेश महामंत्री सुनील जायसवाल,ब्लॉक अध्यक्ष
पुनीदास मानिकपुरी,उपाध्यक्ष
गिरीशचन्द्र कश्यप, कोषाध्यक्ष रामकुमार टेकाम ,सचिव अनिल कुमार कैवर्त्य,संतोषजगत, सहसचिव दुजे शिन्दे,प्रवक्ता अश्लेष डिक्सेना, मीडिया प्रभारी संतोष राव ,कार्यकारिणी सदस्य- सीताराम साहू ,गिरवरयादव ,मनहरण मरावी,शांति दास मानिकपुरी, विशोक सिंह सिदार ,नेवल राम बघेल, कलेश्वर अहीर, जगदीश टेकाम, जयराम सिंह मरावी ,शिवराम निषाद ,राजनारायण धारी, राजकुमार कश्यप ,संतोषी आनंद, उमा शेषर ,इंदिरा कैवर्त्य, मीना टेकाम आदि अन्य सचिव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *