ChhattisgarhKorba
चतुर्गढ़ ट्रस्ट समिति का प्रशासन की अगुवाई पर—-–—- निर्विरोध
चैतुरगढ़ ट्रस्ट के लंबे समय से चले आ रहे विवाद का प्रशासन के आदेश के बाद अंततः आज पटाखे हो ही गया चतुर्गढ़ ट्रस्ट के नए अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध श्री प्रभु लाल चौहान जी को नियुक्त किया गया व उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा श्री शंकर प्रसाद अग्रवाल प्रबंध नियसी हरीश चढ़ा कोषाध्यक्ष नंदकुमार शुक्ला सभी निर्विरोध नियुक्त हुए हैं