Chhattisgarh

कोरबा कुसमुंडा मार्ग में फिर से जाम की कहानी शुरू, जिम्मेदार झाड़ रहे पल्ला

सतपाल सिंह

कोरबा कुसमुंडा मार्ग में फिर से जाम की कहानी शुरू, जिम्मेदार झाड़ रहे पल्ला..

कोरबा – कुसमुंडा मार्ग पर फोर लेन निर्माण का कार्य कुछ स्थानों को छोड़ कर पूर्णता की ओर है, और जहां काम बचा है वहां भी जिला प्रशासन की उदासीनता की वजह से आगे शायद अब बचा ही रहेगा। खैर बात करें जाम की तो कोरबा कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर बरमपुर और वैशाली नगर खमरिया के मध्य भारी वाहनों की वजह से आम लोगों को बीते कुछ दिनों से आवाजाही में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। दरअसल यहां 6 नंबर बेरियर डंफर पुल पर कुसमुंडा खदान से कोयला परिवहन के लिए भारी वाहनों का प्रवेश और निकासी होती है। इस दौरान भारी वाहनों का जमावड़ा फोर लेन सड़क तक लग रहा है ऐसे में कोरबा आने जाने वाले लोगों को जाम में फसना पड़ रहा है। एसईसीएल कुसमुंडा से जुड़े लोगों ने जिम्मेदारों से इसकी शिकायत की तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया। आपको बता दें बीते दो माह बारिश तथा अन्य कारणों से कुसमुंडा खदान में कोयला उत्पादन कम हुआ जिससे रोड सेल में कोयला डिलीवरी ऑडर कम रहा, जिस वजह से भारीवाहनों का संचालन कम था, अब धीरे धीरे कोयला उत्पादन ने रफ्तार पकड़ी है जिसके बाद से रोड सेल में भारी वाहनों की आवजाही बढ़ी है। ऐसे में भारी वाहन चालकों की मनमानी भी बढ़ गई है। भारी वाहन यहां 6 नंबर बेरियर डंफर पुल से लेकर सड़क के दोनों ओर लाइन लगा रहें है जो बरमपुर मोड़ तक लग रही हैं। ऐसे में आम लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी तो यहां जाम में शुरुवात मात्र है आगे अगर जल्द कोई उपाय नहीं किया गया तो स्थिति और भयानक होने वाली है। इधर लोग इमली छापर चौक पर सड़क की जर्जर हालत से पहले ही परेशान है अब कोरबा कुसमुंडा फोर लेन पर ठीक मध्य जाम लगने हालात फिर बिगड़ने लग रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *