Chhattisgarh

*कोंडागांव विधानसभा का सतत विकास मेरा परम लक्ष्य है –मोहन मरकाम

*कोंडागांव विधानसभा का सतत विकास मेरा परम लक्ष्य है –मोहन मरकाम*

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम ने कोंडागांव विधानसभा के विकास के क्रम को जारी रखते हुए आज ग्राम पंचायत भोगाडी सितली चिलपुटी व डोंगरीगुड़ा में 2 करोड से अधिक की राशि के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में विधायक मोहन मरकाम ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ कोंडागांव विधानसभा की जनता ने उन्हें विधानसभा में जिस स्नेह आशीर्वाद के साथ दोबारा प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है उस पर वे पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं और क्षेत्र का विकास करने के लिए सतत प्रतिबद्ध है कोंडागांव विधानसभा का सतत विकास मेरा परम लक्ष्य है भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी,जिला अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम ब्लॉक अध्यक्ष भरत देवांगन शिल्प बोर्ड के सदस्य शंकर लाल विश्वकर्मा,धनसु नेताम, मंडल अध्यक्ष बृजलाल सोढ़ी ,भंगिराम पटेल,डंडई राम सोरी,महंगूराम सोरी,जमुना सोरी,सुखनाथ विश्वकर्मा सहित समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच पंच सहित माटी पुजारी,माता पुजारी व ग्राम वासी भारी संख्या में उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *