आज से जगदलपुर शहर में पतंजलि निशुल्क योग विज्ञान का 50 + स्थानों योग कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का शुभारंभ
जगदलपुर inn24…पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में जगदलपुर नगर में एक अभूतपूर्व विश्व कीर्तिमान रचा जा रहा है जिसके हम सब साक्षी और सहभागी बनेंगे। पूरे नगर में 50 प्लस बृहद नौ दिवसीय निशुल्क योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसे “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में अपने आधिकारिक सहमति देते हुए नॉमिनेटेड किया है नगर के कुम्हरावंड से लेकर आड़ावाल तक तथा डिमरापाल से लेकर खड़क घाट तक इन शिविरों का आयोजन किया जावेगा आप नगर के किसी भी क्षेत्र में निवास करते हो तो जरूर जरूर सपरिवार अपने स्नेही जनों सहित प्रातः 6:00 से 7:30 तक संचालित इन सब अपने घर के निकटतम शिविर में सपरिवार भागने में इस नौ दिवसीय शिविर में आपके पेट की रोग गैस एसिडिटी बवासीर भगंदर शुगर बीपी तनाव अनिद्रा जोड़ों को दर्द, मोटापा आदि सभी प्रकार के रोगों में 9 दिनों में ही लाभ हो जाता है और जटिल बीमारियों में आप निरंतर योग कर अपने रोगों से पूर्णता निजात पा सकते हैं इस शिविर में योग प्राणायाम के अलावा आयुर्वेद जड़ी बूटी उपचार प्राकृतिक चिकित्सा एक्यूप्रेशर आदि की भी जानकारी दी जावेगी आप अपने तन मन को स्वस्थ बना कर अपने जीवन को सुखी और आनंदित बना सकते हैं आइए शिविर में भाग ले अपना स्वास्थ्य लाभ लेकर इस नगर को विश्व पटल पर अंकित कराने हेतु इस विश्व कीर्तिमान के आयोजन के सौभाग्य बने सहभागी बने*
*आज के इस शिविर में बस्तर जिले के आईजी श्री पी सुंदर राज जीने भी पीटीएस लालबाग मैदान पर योग किया इसी तरह धर्मपुरा में बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीवास्तव जी ने भी योग किया मोहन नगर में श्री संजय पांडे नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम ने मोहन नगर में नरसिंह राव बालाजी मंदिर में एवं गांव के सरपंच शहर के माननीय पार्षद में भी योग शिविरों में पहुंचकर योग किया*पतंजलि योग समिति जगदलपुर के मनोज पानी ग्रही जी ने बताया की 11 मार्च से 19 मार्च तक पतंजलि के योग शिक्षकों के द्वारा निशुल्क योग सिखाएंगे तथा जगदलपुर शहर के लिए गौरव की बात होगी ओगी की की गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होगा