कबाड़ी और चोर,चोरी के माल समेत पुलिस के गिरफ्त में
बिलासपुर–बिलासपुर की थाना तारबहार पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक कबाड़ी और चोर को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है।वही इनके पास से चोरी का माल बरामद कर जप्त कर लिया गया है।थाना तारबाहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिनांक 23.08.2023 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया कि नवभारत ऑफिस में गार्ड का काम करने वाले ने नवभारत ऑफिस में स्टोर रूम के पास पड़ा प्रेस मशीन के सिलेंडर को चोरी कर लिया है।
विवेचना के दौरान आरोपी
विनोद पाटले पिता देव प्रसाद पाटले उम्र 32 वर्ष पता बटालियन रोड सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया जहा पूछताछ में उसने कबाड़ दुकान में बेचना बताया।इसकी निशानदेही में पुलिस ने शाहबाज हुसैन पिता शेख अहमद हुसैन उम्र 28 वर्ष सात बहिनिया मोड बंधवा पारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर के पास से चोरी का सिलेंडर बरामद कर जप्त कर लिया।और कबाड़ी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।
इस मामले में पुलिस दोनो को गिरफ्तार कर आगे किं कार्रवाई कर रही है।