एसईसीएल कुसमुंडा ने हरदीबाजार शासकीय कॉलेज में किया सतर्कता जागरूकता का प्रचार
अर्जुन मुखर्जी
एसईसीएल कुसमुंडा ने हरदीबाजार शासकीय कॉलेज में किया सतर्कता जागरूकता का प्रचार..
कोरबा – आज दिनांक 6/11/2024 को शासकीय कॉलेज हरदी बाजार में SECL कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा, केन्द्रीय सतर्कता आयोग के तत्वाधान में त्रैमासिक जागरूकता अभियान ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ के तहत शासकीय कॉलेज हरदीबाजार के प्राचार्य अखिलेश पांडेय के मार्गदर्शन तथा सुजीत झा (मुख्य प्रबंधक उत्खनन्) की अध्यक्षता में Quiz competition आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में कुसमुन्डा क्षेत्र की ओर से राम लाल कुजूर, अर्जुन मुखर्जी तथा श्रद्धा देवड़ा ने प्रतिनिधित्व किया।
इस कार्यक्रम में कालेज के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं लगभग १५० छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुवात प्रधानाध्यापक अखिलेश पांडेय के विचार रखने के पश्चात सुजीत झा ने बच्चों को समाज से भ्रष्टाचार को जड़ मूल से उखाड़ फेंकने के संबंध में तथा अपने दायित्वो के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी-अपनी सहभागिता प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात सुजीत झा ने प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें सभी बच्चो छात्र छात्राओं नें उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा पुरस्कार प्राप्त किये। अंत में इस सफल आयोजन के लिए प्रधानाध्यापक अखिलेश पांडेय ने कुसमुन्डा प्रबंधन एवं प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद दिया तथा ऐसी आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस प्रकार के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम नियमित रूप से उनके कालेज में कुसमुन्डा प्रबंधन आयोजित करेगा।