ChhattisgarhRaipur
आज रायपुर निगम का बजट पेश करेंगे महापौर, बजट पेश करने से पहले मां काली का लिया आशीर्वाद
रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर आज नगर निगम का बजट पेश करेंगे। बजट पेश करने से पहले महापौर काली माता मंदिर पहुंचे। वहां मां काली की पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया।
आपको बता दें कि कुछ ही देर बाद गोबर से बने ब्रीफकेस से बजट का पिटारा खुलेगा। ब्रीफकेस में एक तरफ कामधेनु दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगी हुई है।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी पार्षदों के आरोपों पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि बीजेपी का काम है आरोप लगाना। हमारा काम है रायपुर के लिए काम करना। हम रायपुर की दशा और दिशा तय करेंगे। रायपुर की जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करेंगे।