हादसा/कोरबा/ तेज रफ्तार ट्रेलर और मालवाहक ऑटो में हुई जोरदार टक्कर, चालक एक की मौत…

हादसा/कोरबा/ तेज रफ्तार ट्रेलर और मालवाहक ऑटो में हुई जोरदार टक्कर, चालक एक की मौत…
कोरबा – आज बुधवार की सुबह सब्जी लेकर आ रहे मालवाहक ऑटो और कोयला लदान करने जा दे ट्रेलर की आपस में जोरदार टक्कर हो गई,इस टक्कर में मालवाहक ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सर्वमंगला नहर मार्ग पर जोड़ा पुल के समीप कनवेरी की ओर से आ रही मालवाहक ऑटो और सर्वमंगला की ओर से कुसमुंडा खदान कोयला लदान करने जा रही ट्रेलर में टक्कर हो गई । टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि ऑटो अपने पूरे रफ्तार से कनवेरी की ओर से कोरबा की तरफ जा रहा था । जोड़ा पुल के पास चार नंबर बैरियर से होते हुए खदान जाने के लिए टेलर ने अचानक अपने वाहन को मोड़ दिया जिससे यह हादसा हुआ है । हादसा तकरीबन सुबह 6:00 बजे की बताई जा रही है हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। सर्वमंगला पुलिस मौके पर पहुंची हुई अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे की वजह से ट्रकों की कतार लग गई वहीं बीच सड़क पर हुए इस हादसे के बाद सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी दुर्घटना कारित वाहनों को सड़क से हटवाते नजर आए।