हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरी या लुट ??..सुबह तड़कें 5:00 बजे की घटना..पुलिस तफ्तीश जारी.

जगदलपुर inn24.शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान में तड़के सुबह 5:00 बजे चोरी या लूट?  की घटना को अंजाम दिया गया ,हेमलता नागेश महिला के घर अज्ञात व्यक्ति ने पीछे की बाउंड्री वाल से घर में प्रवेश किया और दरवाजा को धक्के देकर दरवाजा खोल घर के अंदर घुसा, आवाज सुनकर महिला जो कि घर में अकेली थी देखा तो एक व्यक्ति स्कार्फ बांधा हुआ था हाथों में ग्लोब्स पहने थे,एक लोहे का रॉड और एक अन्य हथियार उसके हाथ में था, उसने महिला को डराते धमकाते चेतावनी देते हुए कहा कि किसी प्रकार की शोर मचाए तो जान से मार दूंगा ,इस पर महिला डरी हुई खामोश अपने पहने हुए गहने को दे दिया , इस दौरान आरोपी अलमारी सहित तमाम जगह पर हाथ साफ करता रहा,

 

महिला डरी सहमी बदहवास अपने बयान में जानकारी देते हुए कहा कि वह घर पर अकेली थी और ये इस तरह घटना हुई, सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले पड़ोसी को मदद के लिए कहा, अपनी आपबीती पड़ोसियों को जानकारी देने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी ,पुलिस पहुंची और तफ्तीश जारी है..
घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति शातिर अपराधी  .पहले तो उसने महिला के मोबाइल को रख लिया फिर उसे एहसास हुआ कि इससे मैं जल्दी पकड़ में आ जाऊंगा, उसने बकायदा मोबाइल को घर के आंगन में ही छोड़ दिया ..

 

मौके पर देखने से ऐसा प्रतीत होता है आरोपी ने पहले रेकी किया होगा, उसे पूरी तरह मालूम था कि महिला अकेली है और उसने तड़के इस घटना को अंजाम दिया है यह चोरी नहीं लूट की वारदात लगती है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *