हाईवे रोड में बड़ी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले 04 आरोपी चढ़े, बलौदा पुलिस के हत्थे

जांजगीर चाम्पा मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.04.2023 को रात्रि गस्त पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम बछौद मेन रोड के पास 3-4 लडके हाईवे रोड में बड़ी वाहनों से चोरी का डीजल सफेद बोलेरो में रखे है जिसे खपाने की फिराक में घुम रहे है जिस पर बलौदा पुलिस द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर बछोद एवं चारपारा मुख्य मार्ग के मध्य रेड कार्यवाही किया गया जहाँ बोलेरो क्रमांक सी.जी. 04 एम.डी. 0547 में चार व्यक्ति बैठे हुये मिले। गाड़ी के अंदर चार जैरिकेन में डीजल भरा हुआ मिला जिनसे पूछताछ करने पर अपना अपना नाम अकाश बिंद , निजामुददीन , प्रियांषु , सहबाज रामपुर बलौदा एंव खम्हरिया सीपत का रहने वाला बताया गया। गाड़ी में रखे डीजल के संबध में पूछताछ करने पर किसी प्रकार का बिल या कागजात नही होना तथा उक्त डीजल को बड़ी वाहनों से चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी आकाश बिंद से 60 लीटर डीजल एंव एक बांस का डंण्डा , निजामुददीन से 40 लीटर डीजल एवं एक बांस का डंण्डा , प्रियांषु से 60 लीटर डीजल एवं एक डंण्डा तथा सहबाज के पास से बोलेरो क्र. सी.जी. 04 एम.डी. 0547 एवं 30 लीटर डीजल जुमला 190 लीटर किमती 18000/रूपये जप्त किया गया।
आरोपी आकाश बिंद उम्र 23 वर्ष सा. रामपुर बलौदा (2) निजामुददीन खान उम्र 22 वर्ष सा. खम्हरिया थाना सीपत जिला बिलासपुर (3) सहबाज अली उम्र 24 वर्ष सा. सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर एवं (4) प्रियांषु ध्रुव सा. निपनिया थाना भाठापारा जिला बलौदा बजार हा.मु. रामपुर बलौदा थाना बलौदा के विरुद्ध धारा 41(1-4)/जा.फौ.379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुऐ आरोपियों को दिनांक 18.04.2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, सउनि कृष्णपाल सिंह कंवर प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, आर. प्रहलाद निर्मलकर , देव मरकाम , जयराम बिंझवार ,उमेश यादव , लखेस विष्वकर्मा दिलीप माथुर, अहमद कुरेशी का सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *