Chhattisgarhछत्तीसगढ

सुनील साधवानी बने सिन्धी समाज के अध्यक्ष

हनुमान जी के आशीर्वाद व भगवान श्री झूलेलाल जी की कृपा दृष्टि एवं बड़ों के आशीर्वाद से पूज्य सिन्धी पंचायत संत कंवरराम नगर सिन्धी कालोनी चाम्पा जिला जाजंगीर-चाम्पा के अध्यक्ष (मुखी) बने सुनील साधवानी।

समाज के सभी वरिष्ठजनों एवं युवाओं ने मिलकर यह निर्णय लिया। आज दिनाँक 15 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को सिंधु भवन चाम्पा में शाम 5.00 बजे बैठक रखी गई व प्रस्ताव पारित कर सुनील साधवानी को मुखी नियुक्त किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से मोहन भाई साहब, चन्दरमल माखीजा, नामदेव जसवानी, भागचंद लक्ष्वानी, दिलीप मीरचंदानी, राजेश साधवानी, सच्चानन्द साधवानी, दिलीप जसवानी, मनोहर जेठानी, अनिल जसवानी, राजा चंदवानी, रूपचंद साधवानी,लक्ष्मण साधवानी, अमित साधवानी, मुकेश धर्माणी, अमित लालवानी, सुरेश धमेचा, संजय साधवानी, पंकज साधवानी, नरेश वासवानी,संजय लक्ष्वानी, राकेश साधवानी,योगेश वासवानी,दीपक साधवानी,सन्नी साधवानी,सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे*

Related Articles