
सीजेएम ने जेल समीक्षा के दौरान कैदियों को किया प्रोत्साहित, कौशल विकास पर दिया बल
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
आज दिनांक 19/03/25 को सुश्री शुभदा गोयल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सक्ती ने उपजेल सक्ती का दौरा किया और कैदियों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें सकारात्मक बदलाव की ओर प्रेरित किया। सीजेएम ने कैदियों को प्रोत्साहित कर कहा कि वे जेल में रहते हुए अपने हुनर को निखारें और रिहाई के बाद समाज में एक नई पहचान बनाएं। जेल प्रशासन द्वारा जेल में चलाई जा रही कला, शिल्प, सिलाई, बागवानी, और अन्य व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाकर कैदी अपने भविष्य को संवार सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान सीजेएम ने जेल में स्वच्छता, सुरक्षा और कैदियों की सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और जेल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैदियों को सकारात्मक वातावरण मिलना चाहिए ताकि वे सुधार की ओर बढ़ सकें।उक्त निरीक्षण के दौरान सहायक जेल अधीक्षक श्री सतीश चंद्र भार्गव सहित समस्त जेल स्टाफ, कोर्ट स्टाफ प्रेम पटेल , जयनारायण देवांगन और पैरालीगल वालेंटियर मनीष साहू उपस्थित रहे। कैदियों ने सीजेएम की बातों को ध्यान से सुना और उनके मार्गदर्शन से प्रेरित होकर सुधार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता जताई।