सबसे बड़े डेयरी फार्म में हुआ विस्फोट, 18000 गौवंशों की मौत… सिर्फ 10 प्रतिशत सुरक्षित

अमेरिका के टेक्सास में एक डेयरी फार्म में बीते सोमवार को विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में 18000 से ज्यादा गौवंशों की मौत हो गई है. विस्फोट के बाद आसपास के इलाकों में भी आग फैल गई थी. वहीं अब तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. वहीं हादसे में लगभग 10 प्रतिशत ही सुरक्षित बचाए गए है.

जानकारी के अनुसार विस्फोट अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डिमिट में साउथ फोर्क डेयरी फार्म में हुआ था. विस्फोट और उससे लगी आग इतनी भयानक थी कि घटना स्थल पर घण्टों तक धुँए का गुबार दिखता रहा. घटना के समय गायों को दूध निकालने के लिए बाड़े पर खड़ा किया गया था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर आग बुझाने की कोशिश की.

हालाँकि आग बुझाने में कई घण्टों का वक्त लग गया. आग बुझने पर पता चला कि डेयरी फार्म की 18000 से अधिक गायों की मौत हो गई. अब डेयरी फार्म में महज 10 प्रतिशत गायें ही बची हैं. यह डेयरी फार्म टेक्सास के सबसे बड़े दुग्ध उत्पादक फार्म में से एक था. आग लगने के बाद पूरा डेयरी फार्म जलकर तबाह हो चुका है. डेयरी फार्म की गाय की कीमत औसतन 2000 डॉलर यानी करीब 163000 रुपए थी. इस हादसे में फार्म के मालिक को करीब 3 अरब रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

डेयरी फार्म में आग लगने से एक व्यक्ति भी बुरी तरह झुलस गया. समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने उसे बाहर निकाल लिया. अन्यथा उसकी भी मौत हो सकती थी. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है. इस घटना की फोटो, वीडियो भी सामने आई है.

वहीं अमेरिका के सबसे पुराने पशु संरक्षण संगठनों में से एक एनिमल वेलफेयर इंस्टीट्यूट (AWI) ने चिंता जताई है. AWI ने कहा है कि अमेरिका के खलिहानों में आग लगने से हर साल सैकड़ों-हजारों पशु मारे जाते हैं. इसके बाद भी अमेरिका के कुछ राज्यों में ही पशुओं के लिए ऐसी इमारतें बनाई गईं हैं जो आग लगने से तबाह न हों. AWI ने यह भी कहा है कि जानवरों को आग से बचाने के लिए कुछ राज्‍यों में किसी प्रकार का कोई कानून नहीं है. इसके लिए कानून बनाया जाना चाहिए. कहा जा रहा है कि अमेरिका में बीते एक दशक में आग लगने से 65 लाख से अधिक पशु-पक्षियों की मौत हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *