शहीद महेंद्र कर्मा अस्पताल के स्टाफ नर्सो ने किया हड़ताल..

जगदलपुर inn24.जिले के सबसे बड़े 600 बिस्तरों वाला अस्पताल अपने अव्यवस्थाओं के लिए उद्घाटन के पश्चात आरंभिक दिनों से ही चर्चा में बना रहा..
जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हों और ग्रामीण क्षेत्रों में इसका लाभ ग्रामीणों सहित आम लोगों को प्राप्त होगा, ऐसी अपेक्षा के साथ यह मेडिकल कालेज सह अस्पताल खोला गया कि लोगों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े,वास्तविकता से कहीं दुर.. केवल बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बना दी गई है..
न चिकित्सक है ना उपकरण ..
जो उपकरण लगे हैं तो उनके जानकार चिकित्सक नहीं है..
ऐसी अव्यवस्था के आलम के बीच यह अस्पताल संचालित है ..
अस्पताल की स्टाफ नर्सेस अपने कार्य के बोझ को लेकर हड़ताल पर चली गई है.. जिससे स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रही है इन स्टाफ नर्सो का कहना है कि विगत 2 वर्षों से वे अपने अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया है कि..
नर्सों की भर्ती कराई जाए.
जिससे काम सुचारू रूप से चले और उनके ऊपर वर्क लोड कम हो..
परंतु अस्पताल प्रबंधन केवल खानापूर्ति कर प्रक्रिया में है कह कर इन्हें गुमराह करता रहा… आखिरकार इन्होंने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है स्टाफ नर्सेस का कहना है कि इतने बड़े अस्पताल में मात्र 90 नर्सेस के भरोसे काम चलाया जा रहा है जिससे उनके ऊपर अतिरिक्त भार पड़ रहा है .जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है..
अतिरिक्त कार्य के भार के कारण कुछ नर्सेस की मिसकैरेज की भी घटनाएं हो चुकी है ..
अस्पताल प्रबंधन विगत 2 वर्षों से उन्हें यही दिलासा दे रहा है कि भर्ती प्रक्रिया जारी है जल्द ही भर्ती की जाएगी, परंतु ऐसी कोई प्रक्रिया चालू भी नहीं की गई है.. हमें प्रबंधन गुमराह कर रहा है.. अब हमारे सामने हड़ताल के विकल्प के सिवा कुछ नहीं रहा मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ा..
इस संबंध में जब मीडिया की टीम ने सुपरिटेंडेंट डॉ अनुरुप साहू से जानकारी ली तो उन्होंने कहा की बगैर अनुमति के नर्सेस हड़ताल पर हैं जो सर्वथा अनुचित है. शासन स्तर पर भर्ती प्रक्रिया जारी है..