
मंत्री लखमा को किसने रोका और क्यों ??? नाराज़गी का कारण देखिए वीडियो क्या कहा लखमा ने..
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा चुनाव आयोग से उन्हें दशहरा पर देवी के दर्शन से वंचित किए जाने से नाराज़ मंत्री लखमा ने कहा कि मैं पिछले 25 वर्षों से विधायक हूं और लगातार दशहरा पर माता के दर्शन के लिए मावली परघाव दर्शन के लिए निश्चित तौर पर आता हूं, मा दंतेश्वरी हमारे बस्तर की आराध्य देवी है चुनाव आयोग ने उन्हें मावली परघाव कार्यक्रम में जाने से रोका मंत्री लखमा ने कहा हम जिम्मेदार जनप्रतिनिधि हैं हम चुनाव आयोग के निर्देशो का पालन करते हैं..
हम वहां कोई नेतागिरी करने नहीं जा रहे थे देवी दर्शन के लिए जा रहे थे हमें रोका गया यह चुनाव आयोग का रवैया ठीक नहीं है !