
मंत्री लखमा के केदार कश्यप पर बेबाक बोल…केदार कश्यप को भ्रष्टाचार का 15 साल का अनुभव ..
जगदलपुर inn24 . आबकारी व उधोग मंत्री कवासी लखमा ने पत्रकारों से चर्चा में पूर्व मंत्री केदार कश्यप पर तंज कसते हुए कहा कि 15 वर्ष शासन में रहते हुए केदार कश्यप ने केवल कमीशन खोरी किया है, इसीलिए उन्हे आज भी सभी कामों पर कमीशन खोरी नजर आती है, उनको उनके कार्यकाल में सभी जगह से कमीशन आया करता था, इस वजह से उनको लगता है कि वर्तमान सरकार जो विकास कार्य कर रही है, उस पर भी कमीशन खोरी होती होगी,मंत्री लखमा ने कहा कि केदार कश्यप केवल हवा हवाई बातें करते हैं, वास्तविकता से कोसों दूर है उन्हें सपने में भी ख्याली पुलाव नजर आता है।
मंत्री लखमा ने कहां कांग्रेस पार्टी गरीब मजदूर आम आदमी के तकलीफ को समझने वाली पार्टी है..
2023 में हमारी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज लोगों के दिलों में बसते हैं..
और देश बेचने वाली मोदी सरकार का सुपड़ा साफ होगा और राहुल गांधी 2024 में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे..
झूठ बोलकर सत्ता हथियाने वाले को जनता जरूर सबक सिखाएगी..