बैंक खाते में 30 हजार रुपये से ज्यादा होने पर बंद हो जाएगा आपका खाता, आरबीआई गवर्नर ने दी बड़ी जानकारी

कुछ दिनों से एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर आपके अकाउंट में 30 हजार रुपये से ज्यादा जमा है तो अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. मैसेज में कहा गया है ये एलान भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर की ओर से किया गया है. इसे लेकर आरबीआई की ओर से सच्चाई बताई गई है.
पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से जानकारी दी गई है कि अगर अकाउंट में 30 हजार रुपये से ज्यादा जमा है तो आपका अकाउंट बंद नहीं होगा. गर्वनर की ओर से कोई एलान नहीं किया गया है, जिसमें 30 हजार रुपये से ज्यादा जमा होने पर अकाउंट बंद करने की बात हो. यह दावा पूरी तरीके से फर्जी है.
एक ख़बर में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बैंक खातों को लेकर एक अहम ऐलान किया है कि अगर किसी भी खाताधारक के खाते में 30,000 रुपये से ज्यादा है तो उसका खाता बंद कर दिया जाएगा#PIBFactCheck
▪️ यह ख़बर #फ़र्ज़ी है।
▪️ @RBI ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। pic.twitter.com/dZxdb5tOU9
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 15, 2023
पीआईबी ट्वीट किया
पीआईबी की ओर से ट्विटर पर यह जानकारी दी गई है, जिसमें एक इमेज भी अटैच किया गया है. इसमें लिखा है कि 30 हजार रुपये से ज्यादा अमाउंट जमा होने पर आपका खाता बंद हो सकता है. हालांकि पीआईबी ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि ऐसा कोई भी निर्णय रिजर्व बैंक या गर्वनर की ओर से नहीं लिया गया है.
फर्जी मैसेज से बचें
रिजर्व बैंक लोगों को अक्सर फर्जी मैसेज से बचने की सलाह देता है. साथ ही किसी तरह की पर्सनल जानकारी भी दूसरों के साथ शेयर नहीं करने की सलाह देता है, क्योंकि आप इससे बड़ी समस्या में फंस सकते हैं. साथ ही रिजर्व बैंक किसी और के साथ फेक मैसेज शेयर नहीं करने को भी कहता है.
किसी भी मैसेज का करा सकते हैं फैक्ट चेक
अगर आपके भी मन में किसी मैसेज को लेकर संदेश है कि ये वायरल मैसेज फेक हो सकता है तो आप भी इस मैसेज का फैक्ट चेक करा सकते हैं. अगर आप वायरल मैसेज का सच जांचना चाहते हैं तो 918799711259 नंबर पर मैसेज या socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर सकते हैं.