बी.एस-सी. भाग-1, बी.ए. भाग-1 एवं अन्य परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित

जगदलपुर inn24..शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, जगदलपुर द्वारा आयोजित शैक्षणिक सत्र 2022-23 की मुख्य (वार्षिक) परीक्षा, मार्च-अप्रैल, 2023 के अंतर्गत बी.एस-सी. भाग-1, बी.ए. भाग-1 एवं अन्य परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम दिनांक 30.06.2023 घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी, परीक्षा परिणाम का अवलोकन विश्वविद्यालय की वेबसाइट bvvjdp.ac.in एवं पोर्टल bvvjdpexam.in एवं इस लिंक resulthour.com/cg/bastar-univ… के माध्यम से कर सकते हैं।