Chhattisgarh

बलात्कार के केस में फंसा देने का भय दिखाकर पैसे वसुलने वाले गिरोह को कोण्डागांव पुलिस ने पकड़ा।

• बलात्कार के केस में फंसा देने का भय दिखाकर योजनाबध्द तरीके से पैसा वसुलने वाले गिरोह को कोण्डागांव पुलिस ने पकड़ा।

> गिरोह के 05 आरोपियो को कोण्डागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार भा०पु० से० के निर्देशन में अति० पुलिस अधीक्षक डी आर पोर्ते के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागाव पुलिस ने एक राय होकर योजना तैयार कर षडयंत्र कर बलात्कार केश में फंसा देने का भय दिखाकर उदापन कर पैसा लेने वाले 05 आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

नंद किशोर पाण्डे निवासी गिरोला, नवीन पाण्डे निवासी गिरोला, हेमचंद पाण्डे निवासी गिरोला, सावित्री मरकाम निवासी चिलपुटी, बसंत शार्दुल निवासी बांसकोट, योगेश चकधारी निवासी बांसकोट के साथ एक राय होकर योजना तैयार, किये जिसमें सावित्री मरकाम द्वारा मोटर सायकल चालको से लिपट लेती थी उसके बाद योजना अनुसार जडीपारा गिरोला कच्ची रास्ता के पास लाती थी जहाँ पूर्व से उसके साथी उसका इंतजार करते बैठे रहते थे जिनके द्वारा बलात्कार केश में फंसा देने का भय दिखाकर एक्सट्रोसन कर मोटरसायकल चालक से पैसा लेते थे। दिनांक 03.03.2024 प्रार्थी बैजूराम नेताम निवासी बफना को योजनाबध्द तरीके से एक्ट्रोसन कर 80000 रूपये मांग किये जिसमे प्रार्थी द्वारा 60000/रूपये देने से छोडा गया। इसी प्रकार दिनांक 06.03.2024 को प्रार्थी भोजूराम निवासी मुलमला से बलात्कार केश में फंसाने के नाम पर एक्सट्रोसन कर 50000 / रूपये मांग किये। जिस पर भोजू राम नगदी 15500/रूपये देने पर बाकी शेष राशि को दूसरे की बात पर आरोपीगण अपने पास मोबाईल और मोटर सायकल को रखे थे। जिस पर थाना कोण्डागांव में अपराध कमांक 81/2024 धारा 384, 388, 120बी, 147 भादवि, अपराध कमांक 82/2024 धारा 384, 388, 120बी, 34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपीगण के खिलाफ अपराध घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी नंद किशोर पाण्डे पिता स्व० बनसिंह पाण्डे उम्र 47 वर्ष जाति कलार निवासी गिरोला थाना व जिला कोण्डागांव छ०ग०, नवीन पाण्डे पिता चुन्नूलाल पाण्डे उम्र 26 वर्ष जाति कलार निवासी गिरोला थाना व जिला कोण्डागांव छ०ग० बसंत शार्दुल पिता स्व० श्रीराम शार्दुल उम्र 46 वर्ष जाति कलार निवासी बांसकोट नयापारा चौकी बांसकोट जिला कोण्डागांव छ०ग०, योगेश चकधारी पिता लछिमनाथ चकधारी उम्र 20 वर्ष जाति कुम्हार निवासी बांसकोट नयापारा चौकी बांसकोट जिला कोण्डागांव छ०ग०, आरोपिया सावित्री मरकाम पति मूलचंद मरकाम उम्र 40 वर्ष जाति लोहार निवासी चिलपुटी थाना व जिला कोण्डागावं छ०ग० से नगदी रकम 20,900 / रूपये, एक मोबाईल, व एक मोटर सायकल जप्त किया गया किया गया गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *