Chhattisgarh

अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र झारा में 29 वीं वाहिनी भा.ति.सी.पु.बल द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र झारा में 29 वीं वाहिनी भा.ति.सी.पु.बल द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

29 वी.वाहिनी भा.ति.सी.पु. बल द सम सी.ओ.बी.झारा द्वारा दिनांक 20/05/2024 को अपनी सी.ओ.बी.के अंतर्गत आने वाले गांव के बच्चों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया! इस मैच प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम कौशल नार और महिमा गौरी के मध्य खेला गया,जिसमें कौशल नार की टीम विजय रही इस पर की प्रतियोगिता का शुभारंभ करने से पहले श्री हेमराज सिंह (सहायक सेनानी )ने बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता के पद चढ़कर भाग लेने के लिए आगरह किया साथ ही खेल भावना के साथ सौहारदपूर्ण करने के लिए कहा इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज दिनांक 25/05/2024 को ग्राम कौशलनार एवं सी.ओ.बी.झारा 29वी वाहिनी भा.ति.सी.पु.बल के मध्य खेला गया जिसमें सी.ओ.बी.झारा की टीम विजई रही एवं कौशल नार की टीम उपविजेता रही इस पूरे प्रतियोगिता के दौरान अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार कौशल न के खिलाड़ी कोटा राम को दिया गया
समवाय अधिकारी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन श्री महिंद्रा प्रताप (सेनानी ) 29वी वाहिनी के मार्गदर्शन पर सभी सी.ओ.बी.मैं इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा सेनानी महोदय हमेशा अपनी वाहिनी के कार्य क्षेत्र के ए.ओ.आर.मैं बच्चों के लिए खेलकूद एवं शिक्षक के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के साथ-साथ हर संभव मदद के लिए तैयारी करते हैं नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में द सम.29वी वाहिनी भा.ति.सी.पु.बल सी.ओ.बी.झारा द्वारा अपने ए.ओ.आर.मैं आने वाले गांव में नक्सली उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अंचल के जरूरमंद लोगों की मदद के लिए समय-समय पहले सिविक एक्शन प्रोग्राम संचालित करने के साथ-साथ चिकित्सा सुविधा भी मुहैया करती है साथी ग्रामीण युवाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर निकल जा रही है भा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *