Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका, पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू सहित इस दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी
रायपुर : लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों में दल-बदल तेज हो गया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी से इस्तीफा देने वाले नेताओं में पूर्व चुन्नी लाल साहू और जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर का नाम शामिल है। चुन्नी लाल साहू ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को अपना इस्तीफा भेज दिया है। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद चुन्नी लाल साहू ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। चर्चा है कि वे शीघ्र ही भाजपा प्रवेश करेंगे।उनके साथ जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। ज्ञात हो कि इस साल उसने अकलतरा से टिकट की दावेदारी की थी पर उसे टिकट नहीं मिला। लंबे समय से वे कांग्रेस से नाराज चल रहे थे।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका, पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू सहित इस दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी
चुन्नीलाल साहू ने कहा कि कांग्रेस छोड़ दिया हूं आगे क्या करेंगे इसकी जानकारी शीघ्र देंगे। लोकसभा चुनाव के पूर्व इस तरह पार्टी छोड़ देने से कांग्रेस को नुकसान है।