पैरा एसियन गेम्स में जाने वाली भरतीय टीम के लिए ट्रायल 25 से 26 जुलाई को बिलासपुर की दिव्यांग खिलाड़ी रोहिणि साहू ।

बिलासपुर,,-: गेम्स पैरा एसियन मे जाने वाली भरतीय टीम के लिए ट्रायल 25 से 26 जुलाई को बिलासपुर की दिव्यांग खिलाड़ी रोहिणि साहू ।*

बिलासपुर :- शहीद गुण्डाधुर अवार्डी, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी “रोहिणी साहू” को व्हिलचेयर फेंसींग तलवार बाजी मे पैरा एशियन गेम्स के लिए होने वाली सेलेक्शन ट्रायल में चयन हुआ है जो कि 25 से 26 जुलाई 2023 को श्री कांतीरवा स्टेडियम पैराफेंसिंग हॉल बैंगलॉर करनाटका मे आयोजित है पर चयन ट्रायल मे आने जाने के लिए आर्थिक परीस्तिथि कमजोर था नगर एवं जिला साहू समाज ने रोहिणी साहू को बुके व आर्थिक सहोयोग नगद राशि दे कर शुभकानाएं दी इस मौके पर उपस्तिथ बिलासपुर जिला साहू संघ जिलाध्यक्ष डॉ तिलक राम साहू जी नगर अध्यक्ष श्री पवन साहू जी, नगर निगम एमआईसी मेंबर एवं वार्ड क्रमांक 10 पार्षद श्री पुष्पेंद्र साहू जी, साहू समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती गंगा साहू जी जिला उपाध्यक्ष ललित साहू जी आदि उपस्तिथ रहें ।

*जिलाध्यक्ष डॉ तिलक राम साहू जी* ने बताया की बहुत ही हर्ष गौरव की बात है कि हमारे साहू समाज की बेटी रोहिणी साहू पूर्व मे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर खेल कर पूरे वर्ल्ड में 5 स्थान प्राप्त किया था और इस बार भी नेशनल चैंपियनशिप 2022 -23 हरियाणा में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर राज्य एवं जिला क नाम रोशन किया है जिसके तहत वह अब पैरा एशियन गेम्स के लिए सलेक्शन ट्रायल के लिए चयन होना यह बहुत ही गौरवान्वित का क्षण है आज हम नगर एवं जिला साहू समाज की ओर से बधाई देते हुए यात्रा व्यय की आर्थिक सहयोग प्रदान क्र उन्हे शुभकानाएं देते है और साहू समाज हमेसा से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी साहू के साथ है ।

*रोहिणी साहू अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी*
पैरा एसियन गेम्स के ट्रायल मे चयनित होते पर हर्षित हुँ पर यात्रा के लिए मेरी आर्थिक परिस्थिति सही नही होने के कारण मैं मायुस हो गई थी पर बिलासपुर से मेरे साहू समाज के सभी वरिष्ठ जन एवं पदाधिकारीयो ने मुझे आर्थिक सहयोग प्रदान कर अपना आशीर्वाद दिया है इस के लिए मैं सभी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *