
नशे के अवैध कारोबार पर पुलिसिया कार्यवाही..
जगदलपुर inn24..श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूध्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। थाना बोधघाट पुलिस को दिनांक 15/06/2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि शांति नगर दुर्गा मंदिर के पास विनोद मेन्स पार्लर में विनोद ठाकुर जो सेलून का मालिक है नीला सफेद रंग का हाफ टी-शर्ट तथा नीला रंग का जीन्स पैंट पहना है चेहरे में दाढ़ी रखा है अपने सेलून दुकान में नशे के रूप में उपयोग किये जाने वाला केप्सूल रखा है और बिक्री कर रहा है कि सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु शांति नगर दुर्गा मंदिर के पास विनोद मेन्स पार्लर की ओर रवाना किया गया था उक्त टीम के द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान में पहुंचकर देखा तो मुखबीर के बताये हुलिया का एक व्यक्ति विनोद मेन्स पार्लर (सेलून दुकान) में मिला तथा उसके साथ अन्य दो लड़के मिले जो पुलिस पार्टी को देखकर सेलून से भागने लगे जिसे हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ घेराबंदी कर पकड़े पूछताछ करने पर अपना अपना नाम (1) विनोद ठाकुर पिता श्री रामदेव ठाकुर उम्र 35 वर्ष, जाति-नाई, पता- अभिनंदन पार्क गली मेटगुडा जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0), (2) राजपति बघेल पिता स्व० लठिम बघेल, जाति-भतरा, उम्र 23 वर्ष, पता आकाश नगर पूर्व पार्षद झुन्नूराम बघेल के घर के पास जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0), (3) अपचारी बालक जगदलपुर जिला बस्तर (aoro) का निवासी होना बताये जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे के (1) Dicyclomine HCL Tramadol HCL and Acetaminophen Capsules Pyeevon spas Plus जिसका बैच नंबर NYEC-020, MFG-02/2023, EXP. 01/2025 प्रत्येक स्ट्रीप में खुदरा मूल्य 65.85/- रूपये कुल 22 स्ट्रीप, प्रत्येक स्ट्रीप में 08 कैप्सूल कुल 176 नग केप्सूल कीमती 1,448.7/- रूपये (2) नगदी रकम 3,440/-रुपये। (3) तीन नग एंड्रायड मोबाईल एवं एक नग कीपैड वाला मोबाईल 15,500/-रूपये, कुल जुमला कीमती 20.388.7/- रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर मौके पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
मुख्य भूमिका निरीक्षक दिलबाग सिंह थाना प्रभारी बोधघाट, उप निरीक्षक कमचरण सिंह ठाकुर, सउनि सतीश यादव, प्रधान आरक्षक 427 पवन श्रीवास्तव, प्रआर 1092 राकेश बघेल, प्रधान आरक्षक 1281 चोवादास गेंदले, आर0 971 विजय तिर्की, आर. 1129 भूपेन्द्र नेताम, चालक आर. 870 मानकू राम कोराम