दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल..

3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
बाराद्वार नग
2
previous arrow
next arrow
जगदलपुर  inn24 (रविन्द्र दास)  पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्थों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। दिनांक 10.09 2023 को प्रार्थी आसमन सिंह ठाकुर थाना बोधघाट में आकर गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पुत्र रूपेश सिंह ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी बहादुरगुड़ा बिना बताये घर से कहीं चला गया हैं. कि रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में गुम इंसान दर्ज कर पता साजी की जा रही थी, इसी दौरान दिनांक 14.09.2023 को सूचना मिला कि उपरोक्त गुम इंसान का मोटर सायकल के.टी.एम. को रूपेश के एक दोस्त ऋषित सिंग चला रहा है, जिस पर संदेह होने से संदेही ऋषित सिंग पिता विनित सिंग उम्र 19 वर्ष निवासी मदन मोहन मालवीय वार्ड जगदलपुर से पूछताछ किया गया जिसने बताया कि दिनांक 08.09.2023 के रात्री में वह मृतक रूपेश सिंह पिता आसमन सिंह ठाकुर के साथ सनसिटी के पीछे बैठ कर शराब पी रहे थे इसी बीच पैसो की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपी मृतक रुपेश सिंह का मृतक के शर्ट से गला घोटकर तथा शराब की बॉटल के टुकड़े से मृतक के गले में वार करके हत्या किया हैं, एवं पकड़ जाने के डर से शव, शराब के बॉटल एवं मृतक के शर्ट को घटना स्थल के पास झाड़ियों में छिपाकर रख दिया है, तथा मृतक का मोटर सायकल के टी. एम. एवं मोबाईल को अपने पास रखा है। जिस पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक कविता धुर्वे के नेतृत्व में आरोपी ऋषित सिंह के निशानदेही पर मृतक रूपेश सिंह का शव घटना स्थल के पास के झाडियों में से बरामद किया गया तथा आरोपी के निशानदेही पर शराब की बॉटल, मृतक का एक जोड़ी चप्पल, मृतक का शर्ट, मृतक का मोबाईल, मोटर सायकल, टूटा हुआ नंबर प्लेट तथा अन्य साक्ष्य बरामद एवं जप्त किया गया। शव एवं मृतक का शर्ट, चप्पल मोबाईल एवं मोटर सायकल का पहचान परिजन के द्वारा कराया गया आरोपी द्वारा हत्या करना एवं शव को झाड़ियों में छिपाकर रखना कबूल करने से विधिवत्त उपरोक्त आरोपी ऋषित सिंग को गिरफ्तार किया गया। थाना बोधघाट में धारा 302, 201 भा. द. वि. के तहत अपराध कायम कर न्यायिक रिमाण्ड में उक्त आरोपी को न्यायालय भेजा गया।महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी 1. डी.एस.पी. गीतिका साहू 2. निरीक्षक कविता धुर्वे, सुरेश जांगड़ेउनि होरी लाल नाविक प्रमोद ठाकुर, गुनेश्वरी नरेटीस उनि सतीश यादव चंदेल प्रधान आरक्षक :- नितेश मेश्राम, चोवादास गेंदले, उमेश 6. आरक्षक – भूपेन्द्र नेताम,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button