दोषियों पर FIR दर्ज कर जेल में डाले सरकार,बच्चियो के साथ न्याय होना चाहिए- आम आदमी पार्टी,बिलासपुर* 

भुपेश बघेल की सरकार में अवैध रेत खनन हो रहा है, और सरकार का व्यवहार ऐसा कि जैसे कुछ हुआ ही नही है- प्रियंका शुक्ला, प्रदेश सचिव आम आदमी पार्टी*

*दोषियों पर FIR दर्ज कर जेल में डाले सरकार,बच्चियो के साथ न्याय होना चाहिए- खगेश चंद्राकार, जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी,बिलासपुर*

दिनाँक 18/07 2023 को आम आदमी पार्टी द्वारा बिलासपुर के सेंदरी ग्राम में नाबालिग बच्चियों की अवैध रेत खनन के कारण गड्ढे होने के चलते नदी में डूबकर मौत हो जाने की घटना के विषय पर आज दोषियों पर कार्यवाही हेतु FIR किए जाने व 50 लाख मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर बिलासपुर जिलाधीश सौरभ कुमार जी एवं एसपी संतोष सिंह जी को ज्ञापन दिया गया।

प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला ने सवाल उठाते हुए बोला कि इस मामले की हर पहलू पर जांच होकर दोषी लोगो पर FIR दर्ज होनी चाहिए,मामले में यह पता करने की ज़रूरत है कि NGT के नियमो को ताक पर रखकर कौन अवैध रेत खनन करवा रहा है, किसको घाट के ठेके मिले हुए है, क्या रेत खनन की परमिशन है?
आदि सवालों को लेकर जांच होनी चाहिए

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर ने बोला कि अवैध रेत खनन का मामला आज का नही, इसके बावजूद सरकार के लोग कान के तेल डाल कर बैठे हुए है, कोई कार्यवाही नही होना यह दर्शाता है कि रेत माफिया लोगो को नेताओ का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए किसी पर कोई कार्यवाही नही हो रही है।

प्रदेश संयुक्त सचिव ओबीसी विंग के गोपाल यादव ने कहा कि मामले को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जिन दोषी लोगो को जेल में होना चाहिए, वो मजे से घूम रहे है, एक बच्ची की कीमत कुछ लाख रुपये नही हो सकती, न्याय होना चाहिये।

आम आदमी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष अरविंद पांडे ने बताया कि हम पीड़ित परिवार के साथ है, उनकी मदद हेतु 50 लाख मुआवजा, व दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए FIR दर्ज कर जेल के डाले सरकार।

ज्ञापन सौपने के इस कार्यक्रम में प्रियंका शुक्ला, खगेश चंद्राकर, अरविंद पांडे, राकेश लोनिया, इरफान सिद्दीकी,सनत गोयल,बीरेंद्र राय, ज्ञानेंद्र देवांगन,बसंत पठारी,प्रमोद पटेल, मनप्रीत कौर,संजय गढ़ेवाल,रोमेश साहू, नुरुल हुदा, गुलाम गौस,संतोष बंजारे, भागवत साहू, चंद्र साहू सहित अन्य कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *