
तीन दिन में 43 डिग्री तक तपे छत्तीसगढ़ में आज फिर हल्की बारिश के आसार
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश शहरों में पिछले तीन दिन से दोपहर का तापमान 43 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है, लेकिन शनिवार को गर्मी में ब्रेक लगने की संभावना है। दरअसल छत्तीसगढ़ से केरल तक एक और द्रोणिका बन गई है, जिसके असर से शुक्रवार को दोपहर से ही बादल आना शुरू हो गए। शनिवार को सुबह से लेकर रात तक इसके असर से बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है या फिर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। इससे तापमान में थोड़ी कमी आएगी। हालांकि अधिकांश हिस्से में नमी कम रहेगी, इसलिए खास कमी की संभावना नहीं है।
उत्तरी छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटका से होते केरल तक एक द्रोणिका बनी है। इस सिस्टम के प्रभाव से समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी आएगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 15 अप्रैल, शनिवार को राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और महासमुंद सहित बस्तर के जिलों में एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बारिश और गरज-चमक की स्थिति प्रदेश में एक-दो दिन रहेगी। इसके बाद मौसम शुष्क होगा और मौसम फिर से सामान्य होने पर गर्मी बढ़ेगी।
शुक्रवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्मी पड़ी। सभी जगह दिन का तापमान सामान्य से ऊपर रहा। सबसे ज्यादा गर्मी बलौदाबाजार के अर्जुनी में पड़ी। यहां दिन का तापमान सर्वाधिक 43.3 डिग्री रिकार्ड किया गया। रायपुर में भी दोपहर का तापमान 41.8 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।बिलासपुर व राजनांदगांव में 42, अंबिकापुर, पेंड्रारोड और दुर्ग में पारा 40 डिग्री के तथा प्रदेश के वनक्षेत्रों में 39 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।
हालांकि रात का तापमान सभी जगह सामान्य से एक-दो डिग्री अधिक है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वातावरण में नमी थोड़ी बढ़ेगी और दो-तीन दिन रहेगी तो इसके असर से कहीं-कहीं दोपहर के बाद अंधड़-बौछारों का सिलसिला जारी रह सकता है। दरअसल जिस इलाके में दोपहर के तापमान में ज्यादा वृद्धि होगी, वहां कम दबाव का क्षेत्र बनेगा और आसपास से हवा के साथ नमी भी तेजी से अाएगी। इसी वजह से अंधड़ भी चल सकते हैं और बौछारें या बूंदाबांदी भी हो सकती है।
बिलासपुर व राजनांदगांव में 42, अंबिकापुर, पेंड्रारोड और दुर्ग में पारा 40 डिग्री के तथा प्रदेश के वनक्षेत्रों में 39 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। हालांकि रात का तापमान सभी जगह सामान्य से एक-दो डिग्री अधिक है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वातावरण में नमी थोड़ी बढ़ेगी और दो-तीन दिन रहेगी तो इसके असर से कहीं-कहीं दोपहर के बाद अंधड़-बौछारों का सिलसिला जारी रह सकता है। दरअसल जिस इलाके में दोपहर के तापमान में ज्यादा वृद्धि होगी, वहां कम दबाव का क्षेत्र बनेगा और आसपास से हवा के साथ नमी भी तेजी से आएगी। इसी वजह से अंधड़ भी चल सकते हैं और बौछारें या बूंदाबांदी भी हो सकती है।