डॉक्टर डे पर फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन..

जगदलपुर inn24 डाॅक्टर डे के उपलक्ष्य में इंडियन मेडिकल एसोसिऐशन जगदलपुर, सुरूज फाउंडेशन एवं चरामेति बस्तर के संयुक्त तत्वाधान से ग्राम चितलगुर में फ्री मेडिकल हेल्थ केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें गुड़िया, बामनारास, तेतरपदर, पेन्गारास, चितलगुर एवं गुड़ियापदर के लगभग 250 ग्रामीणों का किया गया स्वास्थ्य का जांच कर मुफ्त दवाई वितरित किया गया।
महारानी हास्पिटल और मेडिकल कालेज जगदलपुर में पदस्थ 11 डाक्टरों ने फ्री मेडिकल केम्प में उपस्थित होकर महिलाओं, बच्चों और पुरुषों की जाँच कर मुफ्त दवाएं और मार्गदर्शन दिया इस दौरान नाक-कान-गला रोग, स्त्री, मेडिसिन, बाल रोग के अतिरिक्त अन्य विशेषज्ञ उपस्थित थे। केम्प में एक ग्रामीण महिला को गंभीर समस्या होने के कारण डाक्टरों द्वारा स्वयं की वाहन में नानगुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर भर्ती करवाया गया।
चरामेति बस्तर के प्रमुख शकील रिज़वी ने बताया कि उनका संगठन 2006 से इस बीहड़ क्षेत्र में कुपोषण, विकलांग एवं परितक्तय वृद्धों के लिए जनसहयोग से अपनी सेवाएं दे रहा है, जिनमें स्थानीय युवाओं के सहयोग से कार्यक्रम चलाया जाता है।
इंडियन मेडिकल एसोसिऐशन जगदलपुर के अध्यक्ष डाॅ.खेमलाल आज़ाद एवं सचिव डाॅ.श्रेयांश जैन ने बताया कि जब उन्हें इस क्षेत्र की स्वास्थ्य समस्याओं के विषय में जानकारी मिली तो उन्होंने निर्णय लिया गया कि सभी सदस्य डाॅक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे एवं मरीजों का निःशुल्क उपचार और परामर्श देंगें। इसके साथ साथ उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक माह के आखिरी रविवार को उनके संगठन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में फ्री मेडिकल सतत् आयोजित किये जाते रहेंगे। ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में उन्हें समस्या का सामना न करना पड़े।
जगदलपुर शहर के कपड़ा व्यवसायी और समाज सेवक किशोर पारेख भी स्वास्थ्य सुविधा और पर्यावरण सेवाओं को लेकर सदैव सक्रिय रहते हैं और ग्रामीणों को विभिन्न सुविधाओं को उपलब्ध कराने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन में भी उनकी अग्रणी भूमिका रही है।
इस कार्यक्रम के संचालन में सुरूज फाउंडेशन की अध्यक्षा सुश्री दीप्ति ओग्रे भी उपस्थित रहीं जो विगत कई वर्षों से महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं उनकी संस्कृति और लोक कला के संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य कर रही हैं।
इस कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप पांडे,डॉ. के.एल.आजाद,डॉ. श्रेयांश वर्धन जैन, डॉ. शृंखला जैन, डॉ.कमलेश ध्रुव, डॉ. खिलेश्वर,डॉ राज गुप्ता,डॉ. सोमेश पांडे,डॉ शांति पांडे,डॉ. दीपिका ध्रुव,डॉ. कल्पना ध्रुव के अतिरिक्त मनोज शर्मा, गजेंद्र ठाकुर, राजेश नेताम् ,बनमाली तिवारी,विजय बारसे,शंकर बारसे ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *