Chhattisgarh

टेंडर होने के बावजूद नही बन रही कुसमुंडा क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कें, लोगों में भारी आक्रोश….

कोरबा – जिले की सबसे बड़ी खदानों में से एक कुसमुंडा खदान आज न सिर्फ देश में परंतु दुनिया में उत्पादन के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है यहां से निकलने वाला कोयला देश और दुनिया को रोशन कर रहा है, बावजूद इसके कुसमुंडा क्षेत्र “दिया तले अंधेरा” जैसी कहावतें भी चरितार्थ कर रहा है। बीते कुछ वर्षों से कुसमुंडा क्षेत्र में बड़े-बड़े काम तो हुए हैं परंतु वास्तविक धरातल पर इन कामों के पूर्ण नहीं होने से लोगों में भारी आक्रोश है एक और जहां बीते लगभग 2 वर्षों से बन रहा कोरबा कुसमुंडा फोरलेन आज भी अधूरा है,इमली छापर चौक पर बन रहा ओवर ब्रिज का काम भी बहुत धीमा है जिस वजह से आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। वहीं गेवरा बस्ती क्षेत्र की जर्जर हो चुकी सड़कें फिर से अपने नवनिर्माण की राह देख रही है। हम बात कर रहें है कबीर चौक से धर्मपुर मार्ग और गेवरा बस्ती चौक से ग्राम खोडरी जाने वाले दो प्रमुख मार्गों की।

टेंडर होने के बावजूद नही बन रही कुसमुंडा क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कें, लोगों में भारी आक्रोश….

मात्र 1 लाख में आ रही ये Maruti Suzuki Swift की धांसू कार,स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ मिलेंगे 32kmpl के बढ़िया से माइलेज

इन दोनो ही मार्गों के नवनिर्माण के लिए पूर्व विधायक से लेकर वार्ड के पार्षद ने भरकस प्रयास किए, बावजूद इसके एस ई सी एल कुसमुंडा प्रबंधन के अधिकारियों ने मानो अनमने मन से ही सही इन दोनो सड़कों के लिए कागज तैयार कर लिए पर उन्हें एक टेबल से दूसरे टेबल में पहुंचने वर्षो लग गए,जैसे तैसे दोनो कामों के टेंडर भी हो गए परंतु लगभग ६ माह बीत जाने के बावजूद भी कामों को शुरू करने की जहमत अधिकारी नही उठा रहें हैं।

प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार गेवरा बस्ती से खोडरी पहुंच मार्ग पर सी सी रोड बनना हैं जिसकी लागत 2 करोड़ 36 लाख रुपए होगी जिसे एक ठेका कंपनी ने 1 करोड़ 99 लाख रुपए में टेंडर कोड कर काम अपने नाम कर लिया है,परंतु टेंडर की फाइल एसईसीएल के अधिकारियों की टेबल में धूल खा रही है। टेकेदार को काम अवार्ड करने पर ही वह काम शुरू कर पाएगा। इस काम का लगभग 6 माह पूर्व टेंडर हो चुका,2 बार टेंडर होने के बावजूद अधिकारी काम अवार्ड नही कर रहे है,जिसकी वजह अधिकारी ही भली भांति समझ रहे हैं। वहीं गेवरा बस्ती के कबीर चौक से धर्मपुर मार्ग का लगभग 1.5 करोड़ रुपए में टेंडर हो चुका है,

टेंडर होने के बावजूद नही बन रही कुसमुंडा क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कें, लोगों में भारी आक्रोश….

एसईसीएल अधिकारियों ने ग्रामीणों पर लगाया मारपीट का आरोप, कुसमुंडा पुलिस ने दर्ज किया मामला…. ग्रामीणों ने भी की है शिकायत…

कई महीने बीत जाने के बावजूद भी यह टेंडर खुला नही है। बीते लगभग दो माह पूर्व कटघोरा एसडीएम के साथ कुसमुंडा हाउस में एसईसीएल अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक में एसईसीएल के सिविल अधिकारी ने कहा था की बरसात के तुरंत बाद कामों को शुरू कर दिया जाएगा परंतु बरसात के दो माह बीत जाने के बाद भी आज काम शुरू नहीं हो पाए हैं जिस वजह से क्षेत्र की जनता बेहद आक्रोश है। कटघोरा विधानसभा के वर्तमान विधायक प्रेमचंद पटेल ने एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द काम को पुनः शुरू करने की बात कही है। देखना होगा कि यह काम शुरू हो पाता है कि नहीं और यदि शुरू हुआ तो बरसात से पूर्व बन पाता है कि नहीं। विधान सभा चुनाव से पूर्व इन्ही सड़को का मुद्दा भी उठा था..देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *