
जैजैपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे पात्र हितग्राहियों की सर्वे जल्दी कराई जाए
जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा -परदेशी खुंटे ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखा पत्र
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
जैजैपुर : जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा परदेसी खुंटे ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर को पत्र लिखकर अपने जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आवास प्लस 2.0 हेतु सर्वे कराने की बात कही है। जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा परदेसी खुंटे ने इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैजैपुर को लिखे अपने पत्र में बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 2024- 25 में आवास प्लस 2.0 ऐप के माध्यम से छूटे हुए पात्र परिवारों का सर्वेक्षण मार्च 2024 तक पूर्ण किया जाना है। लेकिन जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत किसी भी ग्राम पंचायतों में इस हेतु ना तो प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और न हीं ग्राम पंचायतों में मुनादी कराई गई है। इसके चलते जैजैपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 78 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हजारों पात्र हितग्राही वंचित ही रह जाएंगे। ऐसे में उन्होंने अपने जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु छूटे हुए पात्र हितग्राहियों की सर्वे कराने की मांग की है ।