Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Weather News : भीषण गर्मी के बीच राहत की उम्मीद, अगले तीन दिनों में प्रदेश में हल्की बारिश के आसार…

CG Weather News : राजधानी समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को जल्द राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 48 घंटों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद आगामी 3 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है. साथ ही 19 से 22 मार्च तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और मेघ गर्जन की गतिविधियां हो सकती हैं.

जैजैपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे पात्र हितग्राहियों की सर्वे जल्दी कराई जाए

प्रदेश में लू से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 22 मार्च तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. रायपुर शहर में आज आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, जहां अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहने की संभावना है.

प्रदेश में तापमान का हाल

प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान जगदलपुर में 38.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम परिवर्तन के पीछे कारण

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान में एक द्रोणिका मध्य छत्तीसगढ़ से उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है. इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण-पूर्व ईरान और उसके आसपास समुद्र तल से 3.1 और 9.6 किमी ऊपर सक्रिय है, जिससे प्रदेश में मौसम परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं.

ग्राम पंचायत अचानकपुर में नशाबंदी के लिए युवा सरपंच की पहल, शराबबंदी के लिए एसपी को दिया ज्ञापन

एक-दो स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग ने आज एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. दो दिनों के बाद भी प्रदेश (CG Weather News) के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना बनी रहेगी.

Related Articles