ChhattisgarhJanjgir Champa

खाटू श्याम मंदिर का दो दिवसीय द्वादश वार्षिकोत्सव आज से 

चांपा। स्थानीय मोदी चौक स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर का बारहवां वार्षिकोत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 8 एवं 9 मई को धूमधाम से श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए श्री श्याम बाबा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि श्याम मंदिर के दो दिवसीय बारहवें वार्षिकोत्सव के तहत प्रथम दिवस सोमवार 8 मई को शाम 4 बजे से श्री श्याम सखी मंडल की महिला सदस्यों द्वारा अपने हाथों में श्री श्याम नाम की मेंहदी लगवाई जाएगी। इसके बाद महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार 9 मई को सुबह 8 बजे से श्री श्याम प्रभु की महाआरती की जाएगी। इसके बाद प्रात: 8.30 बजे से श्री श्याम प्रभु की अखण्ड ज्योत ली जावेगी। इस दौरान श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार फूलों से किया जाएगा। इसके अलावा छप्पन भोग श्री श्याम बाबा को अर्पित किया जावेगा। इस मौके पर श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार तथा सवामनी प्रसाद भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। सुबह 9 बजे से राजेश अग्रवाल एण्ड ग्रुप खरसिया द्वारा संक्षिप्त श्याम पाठ किया जाएगा। इस अवसर पर छग राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महामंडलेश्वर राजेश्री महंत रामसुंदरदास विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। दोपहर 12.30 बजे से अग्रसेन मार्ग स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में श्याम नाम की रसोई के तहत भंडारे का आयोजन किया गया है। इसके अलावा मंदिर परिसर से ही कार्यक्रम में आने वाले सभी श्याम भक्त श्रद्धालुओं को पूड़ी-सब्जी का वितरण किया जाएगा। दो दिवसीय वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में श्री श्याम बाबा सेवा समिति के सभी पदाधिकारी तथा सदस्यगण जुटे हुए हैं

श्री श्याम बाबा सेवा समिति की नवीन कार्यकारिणी घोषित चांपा। स्थानीय मोदी चौक स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर का संचालन करने वाली श्री श्याम बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार शर्मा ने समिति की वर्ष 2023-24 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा सभी सदस्यों से चर्चा एवं सहमति के आधार पर कर दी है। घोषित कार्यकारिणी इस प्रकार है। अध्यक्ष-शैलेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष-गणेश मोदी (गन्नु), किशन मित्तल, सचिव-दिनेश केडिया, राज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-किशोर मोदी एण्ड कंपनी, सहसचिव-विकास मोदी (बिल्लू), अंकित मोदी, देवेन्द्र अग्रवाल, मीडिया प्रभारी-प्रकाश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल तथा कानूनी सलाहकार-दुर्गा अग्रवाल एवं अनिल अग्रवाल बनाए गए है। इसके अलावा कार्यकारिणी में संतोष अग्रवाल, अनिल मोदी, नंदकिशोर जालान, मनोज अग्रवाल (पिन्टू), घनश्याम मोदी, योगेश अग्रवाल (बाबू), अविनाश मुरारका, मनोज अग्रवाल (कोरियर), मोहन अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, सीए सुरेश अग्रवाल, संजय गोयल, वरुण सोमानी, संजय अग्रवाल (गिफ्ट), धीरेन्द्र जालान, पीयूष गोयल, अभय मित्तल (राजू), शुभम अग्रवाल (मुन्नु), सौमिल मोदी व अंकित गर्ग शामिल किए गए है।

Aashish.cph

Director and Special Correspondent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button