कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संघ भाईदूज ,देवउठनी एकादशी पर स्थानीय अवकाश की कलेक्टर से मांग की.. और निर्विघ्न चुनाव संपन्न होने पर दी बधाई..
(जगदलपुर) inn24 ( रविंद्र दास)छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जगदलपुर का प्रतिनिधि मंडल आज कलेक्टर बस्तर से सौजन्य भेंट कर दीपावली महापर्व की तथा विधानसभा चुनाव बस्तर जिले में सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने की बधाई दी।
इस संबंध में कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा चुनाव निर्विघ्न रूप से संपन्न करने का श्रेय केवल मेरा नहीं है, इसमें आप सभी कर्मचारी अधिकारी की महती भूमिका रही है जिसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद भी दिया।इसी तारतम्य में कलेक्टर को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने एक ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि कलेक्टर बस्तर द्वारा घोषित तीन स्थानीय अवकाश में से गोवर्धन पूजा को राज्य शासन द्वारा सामान्य अवकाश घोषित किए जाने के कारण उक्त अवकाश के स्थान पर भाई दूज अथवा देवउठनी एकादशी का अवकाश देने की मांग की गई।प्रतिनिधि मंडल में फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, मनोज कुमार ,रज्जी वर्गीस ,दिनेश रायकवार, अनिल गुप्ता, राम प्रभाकर मिश्रा, राजेंद्र परगनिया, संजय वैष्णव ,मुकेश पाणिग्रही, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती आशा दान,नीलम मिश्रा ,हेमलता नायक, पूर्णिमा देहारी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे!