एसबीआई एटीएम मशीन मामले पर आरोपियों की कटक से गिरफ्तारी..

 

जगदलपुर inn24 ..पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन, अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामड़े के कुशल मार्गदर्शन में मामले के अज्ञात आरोपी के घर पकड पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतू उप निरीक्षक रनेश रोठिया थाना प्रभारी करपावंड के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था। घटना स्थल कोलावल पहुंचने के लिए संभावित सभी मार्गो पर उपलब्ध लगभग 20 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये संदिग्ध स्थानो व गांवो में मुखबिर तैनात किये गये सायबर सेल तकनिकी साक्ष्य लिये  गये।

थाना भानपुरी से सउनि दिलीप ठाकुर आर अंजय बंजारे, थाना बकावंड़ उप निरीक्षक टूमन लाल डडसेना, आर० बलीराम भारती, आर० जगत कश्यप, सैनिक फाल्गुनी, थाना बस्तर से प्र आर० नारायण नरेन्द्र कुमार, आर अमरसिंह और सायबर सेल जगदलपुर से प्रआर लोमश दिवान प्रआर मौसम गुप्ता, आर० गौतमचंद सिन्हा सभी के द्वारा लगातार मेहनत करते हुये आरोपियो के संबंध में सुराग पता लगाया गया। विश्वसनीय सुराग मिलने के बाद रक्षित केन्द्र जगदलपुर से उनि प्रेमकुमार झा के नेतृत्व में टीम कटक उडिसा रवाना किया गया। आरोपियों को उडिसा प्रान्त से घर-पकड़ कर हिरासत में थाना करपावंड लाकर पूछताछ करने पर आरोपीगण मिलकर ग्राम कोलावल में लगा एसबीआई एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर चोरी करने का प्रयास करना पाये जाने से आरोपियो को आज दिनांक 21.06.2023 को विधिवत् गिरफतार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना करपादंड के थाना प्रभारी उप निरीक्षक रनेश सेठिया, सउनि किशोर जोशी सउनि टिंगालीराम कश्यप प्रआर 1280 सलेन्द्र रात्रे, प्रआर 996 विनोद नेताम, आर 1251 दिनेश पैकरा, स0आर0 5291 बोहित नाईक एवं थाना प्रभारी नवगांव जिला जगतसिंगपुर (उडिसा) की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *