
कोरबा डीजल टैंकर पलटा, मची लूट
कोरबा – किसी की मुसीबत में भी लालच ढूंढना इंसानियत से भरोसा उठा देता है। मदद करने के बजाय लूट का ऐसा ही एक घटनाक्रम जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा – कुसमुंडा टीपर मार्ग पर बीते शुक्रवार की रात तकरीबन १० बजे देखने को मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीजल से भरा टैंकर क्रमांक CG 07 CD 4728 गेवरा से कुसमुंडा की ओर हेलीपेड टीपर मार्ग से जा रहा था, गेवरा हेलीपेड से ठीक पहले मोड के पास ट्रक के पहिए सड़क किनारे बने गड्डे में जा समाएं जिससे डीजल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक के पलटते ही टैंकर से डीजल सड़क पर बहने लगा,जिसके बाद गेवरा खदान कोयला लदान के लिए लाइन लगाकर खड़े हुए अन्य ट्रक के चालक – परिचालक अपने – अपने वाहनों से बाल्टी निकालकर दौड़ते हुए पलटे हुए वाहन के पास आए और डीजल भरकर भागने लगे,देखते देखते डीजल लूटने वालों की भीड़ लग गई। ट्रक पलटने की सूचना ड्राइवर ने अपने मालिक को दी,मालिक ने तत्काल घटनास्थल के आसपास रहने वाले अपने परिचितों घटना की जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचने को कहा,उनके आते ही डीजल लूटने वाले ड्राइवर और अन्य वहां से भागने लगे। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई । आपको बता दें की इस तरह दुर्घटना के दौरान ज्वलनशील पदार्थो के लूट की खबरें अक्सर आती रहती है,अचानक जरा सी चिंगारी तेल लूटने वालों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। दूसरी तरफ आप मुसीबत में ट्रक चालक की मदद के बजाय तेल लूट रहें है यह इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना है,ऐसे कृत्यो से लोगों को बचना चाहिए।