ऊंचाई पर एक रस्सी के सहारे चल रहा था शख्स, आसपास घना कोहरा, वॉक देख जम जाएगा खून..
अगर आपको ऊंचाई से डर लगता है, तो वायरल हो रहा ये वीडियो आपके लिए बिलकुल नहीं है और अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं या फिर दो से तीन एडवेंचर ट्रिप कर चुके हैं, तो इस वीडियो को देखकर आप हैरान हुए बगैर रह नहीं पाएंगे. ये वीडियो ऐसा है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की सांसे थम रही हैं. शुरुआत में देखने में ये वीडियो बेहद खूबसूरत दिखेगा, लेकिन जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता जाएगा, उसे देखकर आपकी रगों में दौड़ता खून भी जम जाएगा.
वीडियो की शुरुआत में आपको एक बहुत ऊंची पहाड़ी दिखेगी. पहाड़ी जितनी ऊंची है,उतनी ही संकरी भी. वीडियो देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि, इस पहाड़ की चौड़ाई एक फीट की भी नहीं होगी. पहाड़ के आसपास की वादियां पूरी तरह से कोहरे में डूबी हुई हैं. घाटी की गहराई देखकर ये भी समझा जा सकता है कि, आसपास खतरे की गहराई बहुत ज्यादा है. इस नजारे का जोखिम आप भांपेंगे तब तक दो लोग भी इस पर चढ़ाई करते नजर आएंगे.
https://twitter.com/OTerrifying/status/1632995203568271360?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1632995203568271360%7Ctwgr%5Efe51c4fee51ccc9b4d63c57743c56389ad209337%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fshocking-video-guy-walking-on-narrow-hill-with-the-help-of-rope-viral-video-3847343
दोनों शख्स एक रस्सी या हारनेस से बंधे हुए हैं. संभवतः पैर फिसलने की सूरत में ये हारनेस उन्हें बचा सकता होगा. इस रस्सी के सहारे दोनों बहुत धीरे-धीरे और सतर्क कदमों के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इस खतरनाक स्टंट वाले वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है Oddly Terrifying नाम के ट्विटर हैंडल ने. जिसे कैप्शन दिया है कि, ‘उस शख्स को टैग करो जिसके साथ आप भी ये करना चाहते हैं.’ इसके जवाब में कुछ यूजर्स ने सीधे-सीधे लिख दिया है कि, ‘नो थैंक्स.’ एक यूजर ने लिखा, ‘मैं भी ऐसा करता अगर पंख होते तो.’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘मैं ऐसा कभी करना ही नहीं चाहूंगा.’ इस खतरनाक वीडियो को अब तक 1.6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.