आग से बचने पहली मंजिल से कूदने लगे लोग, कोरबा टीपी नगर चौक स्थित कई दुकानों में लगी है भीषण आग….. देंखे वीडियो..

आग से बचने बिल्डिंग से कूदने लगे लोग…. देंखे वीडियो…
कोरबा – जिले के ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास मुख्य मार्ग स्थित कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आज सोमवार की दोपहर भीषण आग लग गई इस आगजनी में कई दुकानें से भयानक धुआं और आग की लपटे उठने लगी । मुख्य मार्ग पर म चल रहे हैं लोगों ने इस दृश्य को देखा और हड़कंप मच गया आग बुझाने के लिए तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया । इसी दौरान यह भी जानकारी निकलकर सामने आए कि इस आगजनी की घटना में दुकानों में कई लोग फंसे हुए हैं दुकान से बाहर निकालने के सारे रास्ते बंद हो गए इस बीच लोग पहली मंजिल की खिड़की से नीचे कूदते हुए दिखाई दिए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार लोगों को बचाने की कयामत अभी तक जारी है। कोरबा के इतिहास में बताया जा रहा है कि इस तरह की आगजनी की पहली घटना है फिलहाल आगजनी के बारे में कोई जानकारी स्पष्ट रूप से निकलकर नहीं आई है।