
असद और गुलाम के पोस्टमार्टम की हुई वीडियोग्राफी, आज परिजनों को सौंपे जाएंगे शव, अतीक को नहीं मिली जनाजे में शामिल होने की अनुमति
अतीक अहमद के बेटे असद और गुर्गे गुलाम के शवों का झांसी के मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं कक्ष के अंदर वीडियो कैमरे के सामने डॉक्टरों के पैनल ने पूरी पोस्टमार्टम प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। आज दोनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। इन्हें प्रयागराज में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि बेटे असद के जनाजे में शामिल होने के लिए अतीक को कोर्ट से अनुमति नहीं मिली है। इसलिए उसके प्रयागराज में मौजूद होने के बावजूद भी पुलिस अतीक को अंतिम क्रिया के वक्त कब्रिस्तान नहीं ले जाएगी।